कभी गम, तो कभी खुशी है ज़िन्दगी

कभी धूप, तो कभी छाँव है ज़िन्दगी . . . . . . .
विधाता ने जो दिया, वो अद्भुत उपहार है ज़िन्दगी
कुदरत ने जो धरती पर बिखेरा वो प्यार है ज़िन्दगी . . . . . .
जिससे हर रोज नये-नये  सबक मिलते हैंयथार्थों का अनुभव कराने वाली ऐसी कड़ी है ज़िन्दगी . . . . . .जिसे कोई न समझ सके ऐसी पहेली है ज़िन्दगीकभी तन्हाइयों में हमारी सहेली है ज़िन्दगी . . . . . . .अपने-अपने कर्मों के आधार पर मिलती है ये ज़िन्दगीकभी सपनों की भीड़, तो कभी अकेली है जिंदगी . . . . . . .
जो समय के साथ बदलती रहे, वो संस्कृति है जिंदगीखट्टी-मीठी यादों की स्मृति है ज़िन्दगी . . . . . . . .कोई ना जान कर भी जान लेता है सबकुछ, ऐसी है ज़िन्दगीतो किसी के लिए उलझी हुई पहेली है ज़िन्दगी . . . . . . . .जो हर पल नदी की तरह बहती रहे ऐसी है जिंदगीजो पल-पल चलती रहे, ऐसी है हीं ज़िन्दगी . . . . . . . .कोई हर परिस्थिति में रो-रोकर गुजारता है ज़िन्दगी
तो किसी के लिए गम में  भी मुस्कुराने का हौसला है ज़िन्दगी . . . . . .
कभी उगता सूरज, तो कभी अधेरी निशा है ज़िन्दगी
ईश्वर का दिया, माँ से मिला अनमोल उपहार है ज़िन्दगी . . . . . . . .
तो तुम यूँ हीं न बिताओ अपनी जिंदगी . . . . . . . . 
दूसरों से हटकर तुम बनाओ अपनी जिंदगी 
दुनिया की शोर में न खो जाए ये तेरी जिंदगी . . . . . . .
जिंदगी भी तुम्हें देखकर मुस्कुराए, तुम ऐसी बनाओ ये जिंदगी
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment